Rahkeem Cornwall takes five-for as Windies dominate day two against BCB XI | वनइंडिया हिंदी

2021-01-31 105


Rahkeem Cornwall and Jomel Warrican staked their claim for a place in the West Indies team for the first Test against Bangladesh with an impressive display with the ball on the second day of their three-day warm-up match against the Bangladesh Cricket Board XI on Sunday at Chattogram.Off-spinner Cornwall took 5/47, while Warrican had 3/25 as the BCB XI were bowled out for 160.

वेस्टइंडीज के वजनी क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवॉल ने जब करीब दो साल पहले किंगस्टन में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया, तो क्रिकेट जगत एक बार को हैरान रह गया, और हैरानी की वजह थी तब करीब 25 साल के रहे रहकीम का वजन, लेकिन इस गेंदबाज-कम-ऑलराउंडर ने अभी तक खेले तीन मैचों में 13 विकेट चटकाकर अपने वजन का शानदार अंदाज में परिचय दिया, तो अब एक बार फिर से उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले ही प्रैक्टिस मैच में दिखाया कि उनमें कितना ज्यादा वजन है।

#RahkeemCornwall #WIvsBAN #BCBXI